ग्रामीण बैंक द्वारा जरूरतमंदों को 500 मास्क का वितरण

अजमेर । बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आर सी गगड़ के निर्देशानुसार. सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए शास्त्री नगर शाखा में ग्रामीणों एवं जरूरतमंदों को पाच सौ से अधिक मास्क का वितरण किया गया।
ग्रामीण बैंक शास्त्री नगर शाखा के प्रबंधक मदन सिंह मीणा ने बताया कि वैश्विक महामारी में राजस्थान सरकार द्वारा मास्क का अनिवार्य करने पर बैंक के ग्रामीण खाता धारकों एवं जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने शाखा सदस्यो के सहयोग से मास्क का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकारी बी पी सारस्वत, भारती अग्रवाल शीला डाबरिया सुखपाल जांगिड़ प्रीति मित्तल मनीष माहेश्वरी ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए मास्क का वितरण किया।

error: Content is protected !!