जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर तथा जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर (वाया अलवर, रेवाडी, हिसार, सिरसा) तथा जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर (वाया फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, मारवाड ज.) पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार जा रहा है।

1. जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाडी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 05.05.2020, 07.05.2020, 09.05.2020, 11.05.2020, 13.05.2020 व 15.05.2020 तक कर दी गई है।

2. गाडी सं. 00952, जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 04.05.2020, 06.05.2020, 08.05.2020, 10.05.2020, 12.05.2020 व 14.05.2020 तक कर दी गई है।

उपरोक्त दोनों गाड़ियां मार्ग के अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ, सूरतगढ,बीकानेर, नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड ज., अजमेर, तथा किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करती है।

पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं में 01 वीपीएच व 01 एसएलआर होगा। उपरोक्त पार्सल रेलसेवा का सभी लाभ उठा सकते है।

उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।
अजमेर हेतु सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001196953 से संपर्क किया जा सकता है।

मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!