अजमेर 5 मई- लाॅकबंदी के तहत घरो में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों तक संतो की ओर से मिलकर राशन सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाले, मसाले, तेल, नमक, शक्कर, चाय, बिस्कुट, व सब्जियों की थैलियां बनाकर परिवारों तक सेवा के साथ गौ माता के लिये हरी सब्जियों के टेम्पू भरकर सेवा की जा रही है। अलग अलग चैराहो पर कुतो के लिये मोटी रोटी व टोश का वितरण सेवा भी की जा रही है।
सेवाधारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के महन्त स्वरूपदास उदासीन व सन्त गौतमदास, सांई ईसरदास, ईश्वर गोविन्धधाम, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, राहुल थावराणी के साथ सेवायें दी।
सेवा कार्य में श्रीमति पार्वती हरपलाणी, दीदी पुष्पा साधवाणी, नरेन्द्र बसराणी, रमेश मोटवाणी (बब्बू भाई)नन्दकिशोर सखराणी,रमेश चचलाणी (अफ्रीका)के सहयोग से वासुदेव हरपलाणी, दिलीप हरपलाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, दीपक बालाणी, नरेन्द्र रामनाणी, घनश्याम आडवाणी, गोवर्धनदास मोटवाणी, मुकेश नेहचलाणी ने अलग अलग काॅलोनियों में सेवा क्षेत्र मदार काॅलोनी, अजयनगर हाउसिंग बोर्ड, माकडवाली रोड यू.आई.टी काॅलोनी, गांधी गृह वैशाली नगर में सेवा की जा रही है।