पायलट ने फोन पर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष से बातचीत

कोविड-19 की महामारी की जानकारी व कुषलक्षेम के लिए उपमुख्यमंत्री माननीय सचिन पायलट ने फोन पर की महिला कांग्रेस से बातचीत
अजमेर 05 मई ( ) प्रदेष अध्यक्ष एवं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री माननीय सचिन पायलट ने सायं 4ः00 बजे स्वयं फोन करके कुषलक्षेप पूछी व कोविड-19 की महामारी की से किस तरह से लोग बचाव व उपचार कर रहे है कि जानकारी मांगी जिसके लिए महिला कांगे्रस उनका धन्यवाद देती है।
अजमेर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि आज माननीय सचिन पायलट जी ने स्वंय फोन करके मेरे व मेरे परिवार के बारे में कुषलक्षेम पूछी व कोरोना वायरस से किस तरह से लोग बचाव व उपचार कर रहे है इसके बारे मे विस्तृत जानकारी मांगी व अजमेर की महिलाओं की स्थिति के बारे में भी चर्चा की। साथ ही यह भी कहा कि इस महामारी से डरने की आवष्यकता नहीं है अजमेर की महिलाओं का प्रोत्साहन बढाते हुए उन्होने कहा कि अगर किसी भी तरह की मदद की आवष्यकता हो तो मैं हर सम्भव स्वयं मदद के लिए तैयार हॅू। जिसके चलते आज प्रदेष अध्यक्ष माननीय सचिन पायलट का महिला कांग्रेस धन्यवाद देती है कि उन्होनेे इस भयंकर महामारी में कार्यकर्ताओं की कुषलक्षेम पूछी व अजमेर की महिलाओं की हर सम्भव मदद करने की बात कही।

error: Content is protected !!