दुकानदारों में असमंजस की स्थिति

विजय जैन
अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जिला प्रशासन से कहा है कि यह स्पष्ट किया जाए कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के अलावा कौन सी दुकानें खुलेगी और कौन सी नहीं इस बात को लेकर दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को एक बार फिर संगठन के कंट्रोल रूम में बातचीत कर विस्तृत जानकारी हासिल की।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से जिला कलेक्टर चेंबर में मुलाकात कर आग्रह किया कि सरकार के निर्देशानुसार गैर कर्फ्यू क्षेत्र में दुकानें खोले जाने को लेकर व्यापारियों एवं दुकानदारों में असमंजस व्याप्त है कि प्रशासन किन दुकानों को खोले रखने एवं किन दुकानों को नहीं खोलने की स्वीकृति दे रहा है कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन से कहा कि यह स्पष्ट करें कि कौनसा दुकानदार एवं व्यापारी अपनी दुकान खोलेगा और उसको उसके लिए प्रशासन से किस प्रकार के अनुज्ञा पत्र की आवश्यकता होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन से इस कार्यालय अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी बाबत भी चर्चा की कि जो अजमेर के नागरिक राजस्थान के विभिन्न जिलों में तथा राजस्थान के बाहर विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए हैं और खुद अपने वाहन से अपने परिजनों को लाना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया को भी सरल किया जाए अमूमन ऐसा देखने में आया कि राजस्थान के अन्य जिलों में फंसे अजमेर वासियों के परिवार जन उन्हें अपने खर्च पर निजी वाहन से अजमेर लाना चाहते हैं मगर अनुज्ञा पत्र मिलने की कठिनाइयों एवं मुश्किलात के चलते आमजन परेशान हो रहा है इसको सरल किया जाना चाहिए। सोमवार को ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन से विस्तृत चर्चा कर शहर में संगठन एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट ली पायलट का कहना था कि ब्लॉक डाउन के चलते किसी भी हालत में मजदूर स्ट्रीट वेंडर वंचित वर्ग बिल्डिंग मजदूर को आवश्यक सामग्री की कमी नहीं आने दी जानी चाहिए संगठन को लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़कर कार्य करना चाहिए उन्होंने इस बात की भी पूरी जानकारी लिखी लाख डाउन के बाद अजमेर में फंसे जायरीनों में से कितने जायरीनो को भेजा जा चुका है एवं कितने जायरीन जाने से रह गए हैं मंगलवार को संगठन इस बाबत एक विस्तृत रिपोर्ट उप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

error: Content is protected !!