नये कर्मचारियो को ट्रेनिंग की मांग
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सैना ने कनिष्ठ सहायक की भर्ती 2018 पर हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि इससे वर्षो से चल रहे रिक्त पदो को अब भरा जा सकेगा ।
परिषद के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने राज्य भर से चयनित अभ्यर्थियो का स्वागत करते हुये बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से कनिष्ठ सहायको की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 में प्रारंभ होकर विभिन्न चरणोपरांत आखिरकार राज्य को बडी संख्या में कनिष्ठ सहायक उपलब्ध होगें जिससे राज्य के विभिन्न विभागो में चल रहे रिक्त पदो को भरा जा सकेगा और मंत्रालयिक कर्मचारियो की कमी को दूर किया जा सकेगा ।
परिषद के प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा चयनोपरांत प्रषासनिक सुधार विभाग ने 11258 चयनित बाबूओ को विभागो व जिलो का आवंटन कर दिया गया है इससे पिछडे जिलो सहित सभी जिलो को कर्मचारी उपलब्ध होगे जो कि विभागो के लिये हर्ष का विषय है तथा नियुक्ति को लेकर आषांवितो मे अमृत है कच्छावा ने राज्य सरकार से मांग की है कि इन नये चयनित कनिष्ठ सहायको को राज्य स्तर पर प्रषिक्षण की व्यवस्था की जावे जिससे कार्मिक नियमो के साथ विभाग की कार्यप्रणाली व राज्य प्रषासन की कार्य प्रणाली को समझ सके ।