निजी स्कूलो द्वारा महामारी के चलते अभिभावको से फीस मांगने पर निन्दा

आज दिनांक 06 मई 2020 ( ) कोविड-19 कोरोना महामारी जो कि पूरे देष विदेष
में अपना विकराल रूप ले चुकी है जिससे हर आमजन के व्यवसाय, उद्योग धंधे
पूर्णतया रूप से बंद है। यही एक ओर प्राईवेट व निजी स्कूलो के द्वारा
अभिभावको से फीस जमा कराने व आॅनलाईन कक्षाओ के जरिये बेवजह बच्चो पर
पढ़ाई का जोर बनाने के लिए युवक कांग्रेस इसकी पूर्णतया निन्दा करती है।
डाॅ. सुनील लारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना की इस
भंयकर महामारी से हर कोई जूझ रहा है जो कि लोगो के लिए खतरा साबित हो गई
है। लोगो के व्यवसाय, धंधे पूर्ण रूप से बंद है उनके पास आमदनी का कोई
साधन उपलब्ध नहीं है इसी के चलते बच्चो के अभिभावको के लिए उनकी स्कूल
फीस सबसे महत्वपूर्ण व मंहगा खर्चा साबित हो रही है जो कि वह देने मे
असमर्थ है लेकिन अजमेर शहर में कई प्राईवेट स्कूल ऐसे है जो कि आॅनलाईन
कक्षाऐं चला कर बच्चो पर बेवजह पढाई का बोझ बढा रहे है जिससे बच्चो को
3-4 घंटे मोबाईल पर बैठकर रेडियेक्षन व आॅंखो की परेषानियों का सामना
करना पड़ रहा है। लेकिन इन स्कूलो का सिर्फ एक ही मकसद है कि इस आॅनलाईन
कक्षा के बाद उनके अभिभावको से मोटी फीस वसूलना जो कि उनके लिए
परेषानियाॅं उत्पन्न कर रही है। कई प्राईवेट स्कूलो के द्वारा तो
अभिभावको को फोन के जरिये फीस जमा कराने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है
और ऐसा ना करने पर बच्चे का नाम स्कूल से काटने के लिए कहा गया है। इस
तरह के कृत्य को युवक कांगे्रस कतई बर्दास्त नहीं करेगा व पूर्व प्रदेष
महासचिव डाॅ. सुनील लारा ने इसकी कड़े शब्दो मेें निन्दा की है व इस
महामारी के चलते स्कूल फीस माफ करने की मांग की है।
लारा ने चेतावनी दी है कि अगर अजमेर शहर में संचालित इन प्राईवेट व निजी
स्कूलो ने जल्द ही स्कूल फीस माफ नहीं करी तो लाकडाॅउन के पश्चात् इन
स्कूलो की सूची बनाकर युवक कांग्रे्रस सरकार से स्कूल की मान्यता रद्द
करने व इन स्कूलो के खिलाफ उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी
स्कूल प्रषासन की होगी।

डाॅ. सुनील लारा

error: Content is protected !!