जगृति एवं माहेश्वरी फ़ाउंडेशन का अजमेर को विशेष सहयोग

कोविड़-19 महामारी के इस काल में माहेश्वरी फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी श्री सुधीर माहेश्वरी और श्रीमती संगीता माहेश्वरी ने अजमेर और ब्यावर के ऐसे लोगों के लिये जिनके सामने जीविका चलना और परिवार को खाना उपलब्ध हो गया है सुखी राशन सामग्री के 1300 किट तय्यार करने के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया है । इसके वितरण जगृति द्वारा किया जा रहा है ।प्रभारी कमलेश रावत ने बताया की इस कार्यक्रम में अब तक विभिन्न बस्तियों में अजमेर में 300 और ब्यावर में 300 किट वितरित किये जा चुके है । इसी क्रम में आज भजन गंज , नौसर, फ़ोयसागर रोड , ज्ञान विहार और ईदगाह वैशाली नगर में आज लगभग कई परिवारो को पाँच किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चावल, एक किलो तेल, एक किलो शक्कर , हल्दी , मिर्च, धनिया, नमक, चाय की पत्ती , आलु, प्याज़ और दो दो साबुन वितरित किये गये।आर्थिक सहयोग हेतु जगृति और माहेश्वरी फ़ाउंडेशन में समन्वय हेतु आई॰ ए. एस॰ अधिकारी श्री विनोद अजमेरा जी का विशेष सहयोग रहा है।

error: Content is protected !!