देवनानी ने राज्यपाल से लगाई गुहार, मध्यमवर्ग को दिलाएं राहत

– राज्यपाल कलराज मिश्र ने देवनानी से फोन पर चर्चा कर जाने क्षेत्र के हालात

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 6 मई। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से गुहार लगाई कि लाॅकडाउन के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत दिलाएं।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को विधायक देवनानी से उनके विधान सभा क्षेत्र के हालात जानने के लिए फोन पर चर्चा की। देवनानी ने उनको जानकारी दी कि क्षेत्र के मध्यमवर्गीय परिवारों की स्थिति चिंताजनक हो रही है क्योंकि अब तक तो इन लोगों ने अपनी जमा बचत राशि से परिवार का पोषण कर लिया परन्तु लाॅकडाउन की अवधि लगातार बढ़ते जाने से इनकी आर्थिक स्थिति जवाब दे चुकी है। एसे परिवारों को सरकार की किसी योजना में राशन, पैंशन या अन्य कोई सहायता नहीं मिल पा रही है जबकि लम्बे समय से घर बैठे रहने से छोटे दुकानदार, चाय स्टाॅल, हेअर सैलून, पान की दुकाने, कार मेकेनिक, ठण्डा-जूस की दुकाने, आईसक्रीम के ठेले व दुकाने आदि चलाने वाले तथा इस प्रकार के अन्य रोजगार व प्राईवेट नोकरी करने वाले लोगों की हालत कमाई नहीं से खराब हो रही है।
उन्होंने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि एपीएल श्रेणी के कार्डधारियों व मध्यमवर्गीय परिवारों को तत्काल राशन उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने अजमेर शहर में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ने पर जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मैदार ठहराते हुए राज्यपाल को बताया कि प्रशासन ने हठधर्मिैता करते हुए शहर के आबादी क्षेत्र में क्वारंटीन सेंटर व शेल्टर होम खोलकर खानाबदोशों को रखा। मुस्लिम मोची मौहल्ला, दरगाह बाजार, नला बाजार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद भी क्षेत्र में स्क्रीनिंग व संदिग्धों की जांच के काम में ढ़िलाई बरती जिससे अजमेर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देवनानी ने राज्यपाल महोदय को अजमेर के क्वारंटीन सेंटर व जेएलएन अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी भी दी।

error: Content is protected !!