कांग्रेस द्वारा सौंपे गए पीपीई किट

अजमेर । राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा अजमेर के कोरोना योद्धाओं के लिये भेजे गये 300 पीपीई किट को अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा जी एवं अजमेर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को संगठन के नेताओं ने सुपुर्द किए।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा करोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों के लिए 300 पीपीई किट जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को जिला कलेक्ट्रेट में सुपुर्द किए इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी पुर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इन्साफ अली प्रवक्ता मुजफ्फर भारती मोजूद रहै । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देशानुसार करोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन के इस कठिन समय में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एवं नेता जन सहभागिता में अपनी महती भूमिका अदा करता रहे उसी उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से करोना वारियर्स के लिए यह 300 पी पी ई किट भेंट किए गए हैं।

error: Content is protected !!