प्रवक्ता मुज़फ्फर भारती को कंट्रोल रूम प्रभारी की जिम्मेदारी

भारती
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश पर कोविड 19 के तहत प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवँ समन्वय हेतु ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है , जिसमें संभाग प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश चौधरी व शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने अजमेर शहरी क्षेत्र के लिए प्रवक्ता मुज़फ्फर भारती को कंट्रोल रूम प्रभारी की जिम्मेदारी दी हैं ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर कोरोना संक्रमण की सकंट की घड़ी मे प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन मे सहायता व समन्वय हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है तथा इस कार्य हेतु संभाग व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। इसी सिलसिले में अजमेर में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और उस कंट्रोल रूम का प्रभारी शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती को नियुक्त किया गया है इनके मोबाइल/वाट्स एप नम्बर 8619931178 ईमेल muzaffarbharti@gmail.com पर संपर्क कर राज्य से बाहर फंसे अजमेेेर के लोगों और श्रमिकों की जानकारी व्हाट्सएप और मेल पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा प्रवासी राजस्थान एवं श्रमिक प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी इस लिंक https://forms.gle/n7GT8ZZR8aw8mQc7A पर अपना फॉर्म अपडेट कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी सीधा भेज सकते हैं ।

error: Content is protected !!