सविंदा सफाई कर्मचारियों के लिए पत्र लिखा

श्रीमान नरेंद्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री,
भारत सरकार, नई दिल्ली ।

द्वारा:- जिला कलेक्टर, अजमेर।
विषय :- कोरोना वायरस में डुयुटी पर तैनात सविंदा सफाई कर्मचारियों की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा देने, एक करोड़ रुपये कि राशि घरवालों को देने व परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने बावत् ।

महोदय,
उपरोक्त विषय में सादर निवेदन है कि जिस प्रकार सरहदों पर सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा करते है तो हम चैन की नींद सोते हैं और देश व सरकार के द्वारा उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाता है, तो उसी प्रकार खतरनाक महामारी कोरोना वायरस मे सफाई कर्मचारी भी खुद कि जान को जोखिम में डालकर पूरे समाज को स्वच्छता प्रदान करता है
व सभी के प्राणों की रक्षा करता है ,जबकि सैनिक व सफाई कर्मचारी दोनों का काम हमारी रक्षा करना ही है ।
जबकि सफाई कर्मचारी इस भीषण महामारी मे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जंग में मजबूती से लड़ाई लड रहा है फिर इनके साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है । यह तो इनके साथ अन्याय है तो अब सरकार को भी इनके बारे में सोचना चाहिए और केंद्र सरकार को सविंदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की अगर (कोविड 19 ड्यूटी के चलते )कोरोना वायरस से मृत्यु होने पर इन्हें शहीद का दर्जा,एक करोड़ रुपए की राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करने की मांग करते हैं ।
अतः हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमारी इस मांग पर सहानुभुति र्पूवक विचार कर शीघ्रातिशीघ्र घोषणा करेंगे ।

( सुरेश कुमार लददड़ )
प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान
अखिल भारतीय मेहतर सभा
देहली गेट बाहर, कमेला मौहल्ला,
अजमेर राजस्थान पिन.305001
9828041181,8619011462

error: Content is protected !!