आमजन के प्राणों की रक्षा में लगे कोरोना वारियर्स के लिए उन्नीसवें दिन भी दूध की आपूर्ति यथावत जारी रही
अजमेर। तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में विगत उन्नीस दिनों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन की सुरक्षा कर रहे कोरोना वारियर्स के उपयोग हेतु व सम्मान स्वरूप दूध की सेवा पुलिस लाइन व अजमेर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियो के लिए एक सौ लीटर दूध व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सरावगी मोहल्ला में 25 लीटर दूध भेंट कराते हुए कहा कि इस महामारी के प्रकोप से आमजन की सुरक्षा में चौबीस घंटे वारियर्स अपनी स्वयं की जान की परवाह नही करते हुए अपनी सेवा दे रहे हैैं । ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बन जाता हैं कि हमारे प्राणों की रक्षा कर रहे योद्धाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हमारे हृदय से उनके लिये दुआएं निकलती रहती हैं व हम वीर प्रभु से सभी योद्धाओं के स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं साथ ही कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त करते समय शब्द कम पड़ जाते हैं । दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन के द्वारा प्राप्त दूध की प्रशंसनीय सेवा से सभी लाभान्वित हो रहे हैं व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के माध्यम से प्रतिदिन पुलिस लाइन पर वारियर्स के उपयोग हेतु दूध की आपूर्ति की जा रही है। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सुकान्त भईया का आभार व्यक्त करते हुए सेवा प्राप्त कर रहे वारियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
