हॉटस्पॉट इलाकों में हो नियमित सैनिटाइजेशन

फेरी वालों को विधिवत पास जारी करे जिला प्रशासन
अजमेर दिनांक 09/05/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज पत्र व ईमेल द्वारा जिला कलेक्टर अजमेर से कोरोना से सुरक्षा की दृस्टि को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यूग्रस्त व हॉटस्पॉट इलाकों को दिन में दो बार अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करवाने की मांग करते हुए यह भी सुझाव दिया है कि इन इलाकों में जो भी व्यक्ति खाद्य सामग्री के वितरण का कार्य क़र रहे हैं उन्हें विधिवत रूप से पास जारी किये जाएँ तत्पश्चात ही उन्हें सामग्री वितरित करने दी जाए जिससे कथित क्षेत्रों में फ़ल, सब्जी, दूध व अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय आधिकारिक रूप से परमिट किये गए व्यक्तियों द्वारा ही किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता व कांग्रेस खादी व ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के महासचिव अतुल अग्रवाल ने भी उक्त पत्र व ईमेल पर अपना मत रखते हुए उल्लेख किया कि अजमेर में जिस तरह से कोरोना के पेशेंट में निरंतर वृद्धि हो रही है और संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है इस को मद्देनजर रखते हुए जिस तरह से भीलवाड़ा में समस्त गली मोहल्ले को रोजाना सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है उसी प्रकार अजमेर में सभी हॉटस्पॉट व कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में रोजाना सैनिटाइज करवाने की नितांत आवश्यकता है l
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से गली मोहल्ले में फेरी वालों द्वारा फ़ल, सब्जी, दूध व अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय-वितरण हो रहा हैं उनकी भी नियमित रूप से जांच करवाई जाए एवं सैनिटाइजर, फेस मास्क, हाथ के दस्ताने, सिर पर टोपी, अनिवार्य रूप से उपयोग में लेने के बाद ही इन लोगों द्वारा वितरण कार्य किया जाए जिसकी अनुमति व जिला प्रशासन द्वारा जारी पास उनके ठेले या अन्य कोई वाहन चस्पा किया हुआ हो। इन सभी व्यवस्थाओं, सावधानियां व कठोर नियमों के अमल में लाये जाने से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।

error: Content is protected !!