नि:शुल्क शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था से मरीज व उनके परिजन को लाभान्वित करना पुण्य का कार्य-कोठारी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मध्य राजकीय संसाधनों में सहयोग कर रही सामाजिक संस्थाओं द्वारा जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल परिसर में मरीज,मरीज के परिजन व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम से निशुल्क भोजन की सुविधा देते हुवे जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी ने कहा कि पूरे विश्व मे महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में अस्पताल में आये मरीज व उनके परिजन की सेवा करना पुण्य का कार्य है जिसमे भामशाहो के अलावा लायंस क्लब अजमेर आस्था सहयोग कर रहा हैं
कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब अजमेर आस्था के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि प्रत्तिदिन सुबह व शाम को निशुल्क भोजन व्यवस्था से छह सौ व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आज नियमित सहयोग देने वाले भामाशाहो के अलावा क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक व लायन यसोदा पारीक का सहयोग रहा जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के सचिव विपिन जैन व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे अजमेर के अन्य भामाशाहो से आव्हान किया कि वे ऐसे समय जब लगभग सभी भोजनालय बन्द है इस व्यवस्था में सहयोग कर सकते है
लायन मुकेश कर्णावट
चेयरमेन फ़ूड फ़ॉर हंगर कमेटी
लायन पदमचंद जैन
अध्यक्ष
लायंस क्लब अजमेर आस्था

error: Content is protected !!