अजमेर 11 मई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय अजमेर व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हनीश मारोठिया ने मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी से टोंक में हुई घटना को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया ने बताया कि जिस प्रकार टोंक के मालपुरा उपखंड के एक गांव में गैंगरेप की घटना बालिका के साथ हुई यह घटना एक घिनौना कृत्य एवं दुत्कार है इस तरह के आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने घटना के 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया वह पीड़ित बालिका को लगातार डराने धमकाने की कोशिश कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं एनएसयूआई ने आज मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए वह पीड़िता को सरकारी नौकरी और पचास लाख का मुआवजा दिया जाए इस तरह की घटना हमारे देश में बहुत ही शर्मसार करने वाली है आगे कहां गया कि पीड़िता पहले पहले ही स्वयं के साथ हुई घटना से पीड़ित है उसके बाद भी लगातार कार्रवाई की वजह से उसको ही दबाव दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि एक छोटी सी बालिका के साथ हुई घटना पूरे देश भर में राजस्थान को शर्मसार कर रही है वह इस मामले में वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास किया तो पुलिस के द्वारा उनके खिलाफ भी मुकदमा तक दर्ज कर उनकी आवाज भी दबाई जा रही है एनएसयूआई संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी