फेरी वालों को विधिवत पास जारी करे जिला प्रशासन

अजमेर दिनांक 09/05/2020 अजमेर जिला कांग्रेस खादी और ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के महासचिव अतुल अग्रवाल ने आज
ईमेल और व्हाट्सएप द्वारा जिला कलेक्टर अजमेर से कोरोना से सुरक्षा की दृस्टि को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यूग्रस्त व हॉटस्पॉट इलाकों को दिन में दो बार अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करवाने की मांग करते हुए यह भी सुझाव दिया है जिस तरह भीलवाड़ा में रोजाना सैनिटाइजर का काम किया जा रहा है उसी तर्ज पर अजमेर में भी करा जाए और
जिस तरह से गली मोहल्ले में फेरी वालों द्वारा फ़ल, सब्जी, दूध व अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय-वितरण हो रहा हैं उनकी भी नियमित रूप से जांच करवाई जाए एवं सैनिटाइजर, फेस मास्क, हाथ के दस्ताने, सिर पर टोपी, अनिवार्य रूप से उपयोग में लेने के बाद ही इन लोगों द्वारा वितरण कार्य किया जाए जिसकी अनुमति व जिला प्रशासन द्वारा जारी पास उनके ठेले या अन्य कोई वाहन चस्पा किया हुआ हो। इन सभी व्यवस्थाओं, सावधानियां व कठोर नियमों के अमल में लाये जाने से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। अतुल अग्रवाल ने बताया ई-मेल ी के जरिए श्रीमान अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
श्रीमान सचिन पायलट जी उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्रीमान डॉ रघु शर्मा जीचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार कोई भी ईमेल भेजकर सूचना दी गई है l

अतुल अग्रवाल
महासचिव कांग्रेस खादी और ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ अजमेर
935172i335

error: Content is protected !!