आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 12 मई। युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार और नहेरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शरद त्रिपाठी को कोविड-19 वॉरियर दल के नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है।

इस महामारी से निपटने के लिए अजमेर जिले के युवा स्वयंसेवक दिए गए लिंक पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और प्रशिक्षण को सम्पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी ऑनलाईन दिया जाएगा। युवा रजिस्ट्रेशन करते समय बोर्ड के समक्ष igot-health, क्लास के समक्ष NYSK वॉलंटियर्स और सब्जेक्ट के समक्ष MOYA के विकल्प का चुनाव करते हुए इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app से रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं तथा मोबाईल ऎप इस लिंक https://igot.gov.in/explore-course/course/do_312994107187167232185 से डाउनलोड कर सकते है।

जिला युवा समन्वयक शरद त्रिपाठी ने बताया कि जिले के जो भी युवा कोविड-19 वॉरियर दल में शामिल होना चाहते है और सरकार के सहयोगी के रूप में अपनी सेवा देना चाहते है वे इस लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSczxtX0mEryVMUgqjRKnNl6F9k1gaOz74pnKDkxHmiVY7kdZQ/viewform?vc=0&c=0&w=1 पर स्वयं की जानकारी साझा कर सकते हैं।

error: Content is protected !!