लोकडाउन मे गायों को चारा खिलाया
अजमेर ! 12/5/20 ! मंगलवार! द स्मार्ट अजमेरियन ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए गायों को चारा खिलाया ! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया लोकडाउन मे जानवरों को भयंकर गर्मी मे बहुत परेशानी हो रही है इसको देखते हुए हजारी बाग चौराहा पर गायों को चारा खिलाया गया ! उपाध्यक्ष गुलजीत सिंह छाबड़ा ने भगवान से प्रार्थना की कोरोना महामारी का अस्तित्व समाप्त हो जाए तथा पुरी दुनिया मे जनसाधारण का जीवन समान्य रूप से शुरू हो जाये ! इस अवसर पर सोना धनवानी व गुलजीत सिंह छाबड़ा मौजूद थे
