डिमांड नोटिस की राशि अब एक जून तक हो सकेगी जमा

अजमेर, 13 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने बुधवार एक आदेश जारी कर सभी फील्ड ऑफिसर को डिमांड नोटिस की राशि स्वीकार करने के लिए कहा है। प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि जिन डिमांड नोटिस की समय सीमा 22 मार्च से 17 मई के बीच की है। वे उपभोक्ता अब अपने कनेक्शन के डिमांड राशि 01 जून तक जमा करा सकते है। श्री भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं ने उक्त अवधि के दौरान डिमांड नोटिस की राशि जमा नही कराई है उन्हें ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से एवं लिखित सूचना के माध्यम से उन्हें एक जून तक राशि जमा कराने के लिए सूचित किया जाए।

error: Content is protected !!