राष्ट्र की अखण्डता-अक्षुण्णता को जीवन का सर्वोपरी ध्येय बनाकर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले यशस्वी हिन्दू सम्राट वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश, 19 मई 2020 मंगलवार को है। इस वर्ष लॉकडाउन व 144 धारा होने की वजह से सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति ने निर्णय लिया है कि अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाए। पूर्व में चित्र बनाओं प्रतियोगिता व भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज जानों प्रतियोगिता चल रही है।
इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारिक होनी चाहिए। कविता/ निबंध/ आलेख लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सादे सफेद कागज पर या टाईप मैटर करके भी भेज सकते है। इसमें तीन वर्ग रखे गए है। जिसमें विद्यालय स्तर, कॉलेज स्तर या अन्य प्रबुद्धजन भाग ले सकते है।
आप यह 8890777840, 9828254282 पर वॉटसअप करे व ईमेलः beriharish@gmail.com,
k9829070059@gmail.com के जरिए भेज सकते है। प्रतिभागी नाम, कक्षा, उम्र, स्कूल या कॉलेज व संस्था का नाम, मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कर 16 मई 2020 तक भेजे। प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सम्राट् पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर आदि का सहयोग रहता है।
कंवल प्रकाश मो. 9829070059