अजमेर, 14 मई। कोरोना महामारी के विरूद्ध जारी संघर्ष में अब तक 120 मरीजों ने जीत हासिल की। वे अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके है। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रसित व्यक्तियों को समुचित निदान एवं उपयुक्त दवाओं के उपचार से अब तक 120 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में कोविड-19 वार्ड में 294 मरीज भर्ती है। कोरोनामुक्त व्यक्तियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरियड में रखा जाएगा। यह कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में एक महत्वपूर्ण जीत है।