अजमेर, 14 मई। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन अवधि में पलायन कर रहे श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन उन्हें गंतव्य तक पहुंचाएगा।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन अवधि में श्रमिक अपने मूल निवास तक पहुंचने के लिए पलायन कर रहे है। उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के राज मार्गो एवं मुख्य मार्गो से पलायन कर रहे श्रमिकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज की बसों द्वारा निःशुल्क उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगे। बसों से छुडवाना संंभव नही होने की स्थिति में कैम्पस में अस्थाई तौर पर रखा जाएगा। इन श्रमिकों को निकटतम अथवा पडोस के अन्य किसी जिले से उनके गंतव्य राज्य को जाने वाली ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जाएगी। समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर पलायन होने वाले श्रमिकों को राहत प्रदान करेंगे।
प्रभारी अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 14 मई। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।