कांग्रेसियों ने किया 500 परिवारों को हरी सब्जी फल एवं 175 को सुखी खाद्य सामग्री किट का वितरण

अजमेर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण लॉक डाउन में राजस्थान लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आज आर्य नगर क्षेत्र में 500 परिवारों को हरी सब्जी फल एवं 175 जरूरतमंद परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री के किट का वितरण किया गया।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि लॉक डाउन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री के वितरण फूड पैकेट, मास्क के वितरण के साथ साथ आवारा गोवंश को चारा पंछियों को दाना स्वान को टोस्ट एवं दूध एवं बंदरों को नियमित रूप से केले खिलाएं जा रहे हैं।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल नरेश सत्यावना श्याम प्रजापति महेश चौहान रश्मि हिंगोरानी विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी सागर मीणा दयानंद चतुर्वेदी मनीष सेठी कैलाश कोमल, राजकुमार तुलसानी मुजफ्फर भारती आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उपस्थित थे।

error: Content is protected !!