अजमेर सेंट्रल जैल में बंद कैदियो के सुरक्षा व बचाव हेतु मांग की

अजमेर 16 मई ( ) अजमेर शहर महिला कांग्रेस ने कोविड-19 की महामारी के चलते अजमेर सेंट्रल जैल में बंद कैदियो के सुरक्षा व बचाव हेतु जिलाधीष महोदय से मुलाकात करी। अजमेर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढता जा रहा है वही अजमेर मे सेंट्रल जैल मे कैदियों के बीच सोषल डिस्टेनसिंग होना संभव नहीं है और इस वजह से इन कैदियो में इस रोग के बढ़ने की आंषका सबसे ज्यादा है। महिला कांग्रेस ने जिलाधीष महोदय से यह भी निवेदन किया कि सेंट्रल जैल में जो कैदी विचाराधीन है या कम सजयाफता है उन्हें जमानता पर बरी करा जाये और साथ ही जेल की सुरक्षा कड़ी करते हुए निरन्तर रूप से सेनीटाईजर करवाया जाये व सभी कैदियों को कोरोना वायरस के बारे में निरन्तर जानकारी देते हुए उन्हे मास्क एवं बचाव की अन्य उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाये। इसी को लेकर महिला कांग्रेस द्वारा जिलाधीष महोदय से मुलाकत कर उक्त सन्दर्भ मे उनसे निवेदन किया गया।

error: Content is protected !!