नियमित रूप से गौशाला में चारे का टेम्पू व कबूतर शाला में मक्की दाना तथा परिंडे लगाने का अभियान जारी*
अजमेर 17मई ( ) लोक डाउन के कारण गौशालाओं व कबूतर शाला में हो रही परेशानी को देखते हुए एक वरिष्ठ समाजसेवी की प्रेरणा व सहयोग से अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा गत माह 14 अप्रैल से बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य करने का बीड़ा उठाया गया था जो आज 34वें दिन भी जारी रहा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के आव्हान पर रविवार को प्रमुख समाजसेवी श्री महेशचंद जी गोयल (खादी भंडार वाले) व श्रीमती अंजू गोयल की ओर से श्री सीता गौशाला, आशागंज अजमेर में मौजूद गौवंश के लिए एक टेम्पू (600किलो) हरा चारा रजका डलवाया गया।
समाज की ओर से आज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में बी के कॉल नगर, रामनगर व हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र में कई जगह पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे भी लगाए गए
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, बाटा, कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में पक्षियों के पानी पीने के लिए ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है। यह सभी सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
