सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रतियोगिता में निखर कर आई अनोखी प्रतिभाएं

अजमेर. 17 मई। यशस्वी हिन्दू सम्राट वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश, 19 मई 2020 को है। प्रत्येक वर्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर गरिमामय ढंग से मनाई जाती है। इस वर्ष लॉकडाउन के वजह से सभी से आग्रह है कि अपने निवास पर रहते हुए जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करें व उनके इतिहास को पढे़।
इस वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें चित्र बनाओं प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों व जनमानस व राजस्थान के वरिष्ठ चित्रकारों द्वारा अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारिक चित्र बनाए। कुछ प्रतिभागियों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर अनोखा चित्रण किया गया। 500 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। जिनके परिणाम आगामी दिवसों में निर्णायकों द्वारा इस निर्णय कर प्रकाशित किया जाएंगा।
प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सम्राट् पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर आदि का सहयोग रहता है।

कंवल प्रकाश
मो. 9829070059

error: Content is protected !!