केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा आज जिलाधीश महोदय और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप जी को आर्य समाज मार्ग स्थित केसर गंज को कर्फ्यू से मुक्त करने की मांग की है। संघ के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया कर्फ्यू हटाने की मांग जरिये उनके ईमेल व व्हाट्सएप्प पर की गई है जिसमे उल्लेख किया है कि कोरोना महामारी के कारण आर्य समाज मार्ग, केसर गंज, अजमेर क्षेत्र को भी कर्फ्यूग्रस्त घोषित करके बाज़ार लॉक-डाउन के तहत पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है जिसे वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू से मुक्त घोषित करके उक्त बाज़ार को तत्काल खोले जाने के आदेश दिए जाने नितांत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आर्य समाज मार्ग, केसरगंज अजमेर का सबसे पुराना व्यापारिक क्षेत्र है जिसमें अजमेर शहर की लगभग सभी प्रकार की दुकानें मौजूद हैं और इस क्षेत्र को खोले जाने से अजमेर के निवासियों को भारी मात्रा में राहत मिलेगी। पत्र में जिलाप्रशासन को पूर्ण रूप से आश्वाशन दिया है आर्य समाज मार्ग, केसरगंज, अजमेर व्यापारिक क्षेत्र को खोले जाने की अनुमति देने पर समस्त व्यापारीगण सामाजिक दूरी एवं सरकारी निर्देशों का पूर्णरूप से पालन करेंगे और प्रशासन का सहयोग करेंगे। कर्फ्यू मुक्त करने की मांग करने वालों संघ के प्रवक्ता विकास अग्रवाल सहित अध्यक्ष रमेशचन्द जैन, सचिव जय गोयल, अशोक गांधी, सारथी संस्था के अध्यक्ष मनीष गोयल, नारायण अग्रवाल, अंशु गोयल, संजय गोयल, हेमेंद्र जैन, अरविंद अग्रवाल, अंकुल गोयल, रोहन गांधी, राजीव गोयल, मनीष जैन, विक्रम गुप्ता आदि हैं।
प्रवक्ता
विकास अग्रवाल (एडवोकेट)
केसर गंज व्यापारी संघ
आर्य समाज मार्ग,
केसर गंज अजमेर।
9829535678 (M)