रोग प्रतिरोघात्मक काढ़े का वितरण

अजमेर। वैशाली नगर राधे वाटिका पर गत 15 मई से अनवरत चल रहे काढ़ा वितरण शिविर में आज तीसरे दिन रविवार को भी राधे सोशल फाउंडेशन के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा निर्देशित काढ़े का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करते हुए किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा भी कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा इस्तेमाल की सलाह दी गई है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर बीपी सारस्वत ने काढ़े का वितरण किया। यह काढ़ा राधे सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप भार्गव एवं डॉॉ महेश अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिदिन बनाकर वितरित किया जा रहा है, इस वितरण शिविर में भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद सिंह राजावत, आईटी विभाग के संभाग प्रभारी डॉॉ अरविंद शर्मा, मोहन जी और श्याम जी तथा राधे सोशल फाउंडेशन के पदाधिकारी गोपाल शर्मा, सम्मान सिंह, विनीता जैमन ,ए डी माथुर, हिम्मत सिंह ,योगेंद्र भाटी, सुनित पुट्टी, कमल पुट्टी, दिनेश शर्मा, प्रदीप बुवा ,अशोक शर्मा, हर्षित भार्गव, मनोज मितल, सुंदर जी टाक, ओम प्रकाश वर्मा, राजपाल शर्मा, गुड्डु ,प्रदीप सोनी, प्रदीप कृपलानी, विजय खेमानी, विकास गिडवानी, प्रशांत जोशी, लोकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता प्रतिदिन अपनी निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं। आज अमरदीप कॉलोनी में रह रहे लगभग 90 परिवारों को भी कॉलोनी में जाकर काढ़ा पिलाया गया साथ ही कोरोना वारियर्स के रूप में रोड पर अपनी सेवाएं दे रहे ट्रैफिक पुलिस के लगभग 150 पुलिस कर्मियों व होमगार्ड्स के लिए भी यातयात कार्यालय में काढ़ा भिजवाया गया तथा समस्त रामगंज थानाकर्मियों, केसर गंज चौकी, भगवानगंज चौकी पुलिस कर्मियों को भी काढ़ा पिलाया गया। साथ ही जीवन बीमा कार्यलय अलवर गेट में कार्यरत सभी सदस्यों को भी काढ़ा पिलाया जा रहा है । आज लगभग 5000 लोगो ने इस काढ़े का सेवन किया। तीन दिन में इस काढ़े का लगभग 12000 से 1300 लोगो ने फायदा उठाया है । काढ़ा वितरण के साथ साथ ही लोगो को कोरोना से भयभीत ना होकर कैसे इसे हराना है इस बारे में भी उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, हमेशा मास्क पहनने के लाभ, सेनिटाइजर के लाभ भी लोगो को बताये गए। कई लोगो को मास्क भी प्रदान किये गए व उन्हें हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी गयी।
यह काढ़ा वितरण शिविर आगामी 21/5/2020 तक प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अनवरत चलेगा।

विनीत
संदीप भार्गव

error: Content is protected !!