जवाहर फाउंडेशन ने किया 2000 मास्क का वितरण

*कोरोना वारियर्स यातायात पुलिसकर्मियों का किया सम्मान*
अजमेर ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को 2000 मास्क वितरित किए गए।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए आज नागफनी क्रिश्चियन गंज पुष्कर रोड डिग्गी बाजार रेगर बस्ती फायसागर रोड सिने वर्ल्ड रोड अंदर कोट लोंगिया मोहल्ला देहलीगेट चांद बावड़ी दाता नगर राजीव नगर मलुसर रोड पहाड़गंज भगवान गंज गणेशगढ़ रातीडांग चौरसिया वास रोड ईदगाह आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को 2000 फेस मास्क निशुल्क वितरित किए। गए इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव डा सुरेश गर्ग महासचिव शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन ,अशोक बिंदल, महेश चौहान, रवि शर्मा ,सागर मीणा ,सब्बा खान सौरभ यादव ,शैलेंद्र अग्रवाल ,पार्षद गणेश चौहान, पिंटू बोहरा, श्रवण टोनी, सुनील केन ,नरेश सारवान ,कपिल सारस्वत ,गजेंद्र बोहरा, हेमंत जोधा, मोहित मल्होत्रा ,मामराज सेन मुख्तार अहमद नवाब मोहम्मद आजाद शहनाज आलम ,ज्योति करवानी, सुमित मित्तल ,उमेश शर्मा, नरेश मुदगल, सहानाबेगम ,विनोद नकवाल, सुरज हरियाला, अनिल गोयर ,पीयूष सुराना, हेमंत जोधा ,नरेश सारवान, प्रेम सिंह गौड ,राजकुमार गर्ग , शैलेश गुप्ता आदि ने टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए मास्क का वितरण किया।
जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स यातायात पुलिस निरीक्षक श्रीमती सुनीता गुर्जर एवं यातायात पुलिस कर्मियों का को सम्मानित किया एवं मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन भेंट किए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में मास्क पहनना अनिवार्य करने पर जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार प्रथम चरण में अजमेर जिले में उच्च तकनीक से निर्मित धोने योग्य मास्क 10000जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए हैं एवं द्वितीय चरण मे जल्दी ही हजारों और मास्क बाटे जाएंगे

error: Content is protected !!