शमशान में लाशों की बेकद्री से उपजा रोष

अजमेर। ऋषि घाटी स्थित श्मशान स्थल में लाशों की बेकद्री का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस श्मशान स्थल में आवारा जानवर बच्चों की लाशों को कब्रों में से खींचकर बाहर निकाल लेते हैं। इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई तांत्रिक अपनी तंत्र विद्या के लिए बच्चों की लाशें बाहर निकाल कर इस्तेमाल करता हो।
ऋषि घाटी स्थित हिन्दू समाज के श्मशान स्थल पर बच्चों की लाशें दफनाई जाती हंै। मंगलवार को स्थानीय लोग यह देखकर आक्रोशित हो गए कि यहां कई कब्रें खुदी पड़ी हैं और लाशें कोई निकाल कर ले जा चुका है। कई कब्रों में से लाशों के कंकाल बाहर झांक रहे थे। श्मशान घाट की इस दुर्दशा से नाराज लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते शमशान घाट आवारा किस्म के युवकों का अड्डा बन चुका है। लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा के अभाव में कुत्ते यहा दफनाई गई लाशों को अपना निवाला बनाते हैं, जिसकी वजह से बच्चों के परिजन की भावनाएं आहत होती है। अंदेशा इस बात का भी है कि हो सकता है कि कोई तांत्रिक यहां से लाशों को निकाल कर अपनी साधना में इनका इस्तेमाल कर रहा हो। इस बात को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि यहां एक नहीं कई कब्रें ऐसी हैं जो खुदी हुई है और उनमें से लाशें गायब है।
error: Content is protected !!