सरकारी आवास में इश्क लड़ाता प्रेमी युगल पकड़ा गया

अजमेर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में खाली पड़े सरकारी आवास में इश्क लड़ाते एक प्रेमी युगल लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को मौके पर बुलाकर थाने भिजवा दिया। कलेक्टर निवास के पास ही स्थित डाक तार विभाग की कॉलोनी का खाली पड़ा सरकारी आवास, जो पिछले कई दिनों से किसी कर्मचारी के नहीं, बल्कि शहर के मनचलों के काम आ रहा है। आरोप है कि शहर के मनचले आये दिन इन सरकारी आवासो में आकर कुछ इस तरह की हरकतें करते हैं, जिनसे आसपास रहने वाले लोग अपने मकानों की छत पर भी नहीं जा पाते।
पुलिस ने एक कमरे का ताला खोलकर देखा तो उसमें बीयर की बोतलें पड़ी थीं और कमरे की फर्श पर बिछे बिस्तर भी अस्त व्यस्त हालात में थे। इधर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी युवक यह कह कर अपनी ओर से सफाई पेश करता नजर आया कि उन दोनों के बीच शादी तय हो गई है। कार्ड भी छप गये हैं, हांलाकि शादी तो फरवरी में होनी है, मगर आज उसका जन्मदिन होने के कारण वे यहां आकर पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे।
error: Content is protected !!