अजमेर। ग्रह क्लेश के चलते पति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसे मौत के हवाले कर दिया। यह सनसनीखेज मामला पीसांगन के निकट कहारों की बाड़ी में हुआ है।
बताया जाता है कि 8 साल पहले कहारों की बाड़ी के कैलाश का विवाह लक्ष्मी से हुआ था। विवाह के बाद से ही दोनों में झगड़ा होता रहता था, जिसके चलते लक्ष्मी ने लम्बा समय अपने पीहर में भी गुजारा। हाल ही में बेटे की खुशी के लिए दोनों वापस साथ रहने लगे। सोमवार को रिश्तेदारों के यहां आने जाने की बात को लेकर लक्ष्मी और कैलाश में फिर झगड़ा हुआ तो कैलाश ने रात को ही लक्ष्मी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को घर से 200 किमी. की दूरी पर डाल दिया। मंगलवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर सीओ ग्रामीण अरुण माचा मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी का पति अपना अपराध छुपाने के लिए पुलिस के सामने जबरन विलाप करने लगा, लेकिन बेटे ने सारी पोल खोल कर रख दी। पुलिस पूछताछ में कैलाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।