प्रवासी राजस्थानियों ने भोजन सेवा में बढ़ाए सहयोग के हाथ

जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से मरीज एवम उनके परिजनों व अन्य जरूरतमन्दों के लिए चलाई जा रही निशुल्क भोजन सेवा में ग्रुप,आस्था क्लब के हाथियों, अजमेर के दानदाताओं व भामाशाहो के अलावा अब अजमेर व राजस्थान के प्रवासी समाजसेवी भी सेवा से जुड़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक व जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि लोक डाउन के पूर्व से ही नियमित निशुल्क सेवा देकर चवालीस हज़ार व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के समाचार अजमेर के प्रवासी श्री प्रकाशचंद्र सुरेंद्र कुमार कर्णावट परिवार तक पहुचे जिन्होंने सहर्ष रोगियों की इस निशुल्क सेवा हेतु सहयोग भेज कर इसे अनुकरणीय बताते हुए आगे भी सहयोग का भरोसा दिलाया। जैन सोशियल ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि होस्पिटल परिसर में सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सुबह व शाम शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था की हर ओर प्रशंसा हो रही हैं व अधिकतम रोगी व उनकी देखभाल कर रहे व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।
ग्रुप के सचिव विपिन जैन व पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने मुम्बई निवासी कर्णावट परिवार के सेवाभाव की अनुमोदना करते हुवे बताया कि यह सेवा अविराम जारी रहेगी।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!