रोटेशन प्रणाली खत्म कर मार्केट खुलवाने की मांग रखी

अजमेर। जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू हटाकर मार्केट खोलने के आदेश के साथ रोटेशन प्रणाली को लागू करने का विरोध कर रहे व्यापारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर से मुलाकात कर रोटेशन प्रणाली खत्म कर मार्केट खुलवाने की मांग रखी।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा चार थाना क्षेत्रों के अधिकांश भाग से कर्फ्यू हटाकर मार्केट को रोटी शन प्रणाली से खोलने के आदेश जारी किए इन आदेशों के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया कि शहर के आधे हिस्से में बिना रोटेशन प्रणाली के दुकानें खुल रही हैं एवं आधे हिस्से में रोटेशन प्रणाली से दुकानें खोलने के आदेश देना भेदभाव है प्रशासन को इस में समानता लानी चाहिए इसके विरोध स्वरूप कवंडसपुरा कैसरगंज सिनेमा रोड मदार गेट के दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलने का फैसला लिया इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता वह विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के नेता जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो पता चला कि जिला कलेक्टर मसूदा क्षेत्र के दौरे पर हैं कांग्रेसी नेताओं एवं मार्केट एसोसिएशन के नेता जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट विशाल दवे के पास पहुंचे और नाराजगी प्रकट की और मांग रखी कि शहर में दुकान में समान रूप से खोली जाएं जब शहर के आधे हिस्से में रोटेशन प्रणाली लागू नहीं है तो दूसरे आधे हिस्से में रोटेशन प्रणाली को लागू करना ऐसा मानता का प्रमाण है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष की लंबी बहस के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से बात की तब जाकर मसला हल हुआ कि गुरुवार से कवंडसपुरा मदार गेट सीताराम बाजार कैसरगंज डिग्गी बाजार रोटेशन प्रणाली के बजाय सामान्य दिनों की तरह खोला जाएगा प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुज़फ़्फ़र भारतीय भी शामिल थे।

error: Content is protected !!