पुलिस निरीक्षक के आत्महत्या करने पर CBI जांच करवाने हेतू

श्री अशोक गहलोत जी
मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार

विषय : पुलिस निरीक्षक के आत्महत्या करने पर CBI जांच करवाने हेतू।
महोदय,
पिछले दिनों पूरा राजस्थान प्रदेश एक पुलिस निरीक्षक की आत्महत्या की खबर से दहल गया है जिससे कई प्रश्न खड़े हुए है।
इस समय जब देश और प्रदेश कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहा है और कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री विष्णुदत्त विश्नोई (थानाधिकारी राजगढ़, चूरू) द्वारा आत्महत्या करना समाज, प्रशासन और राजस्थान सरकार के समक्ष प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का यूँ चले जाना निराशाजनक है। इस संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष, तथ्यात्मक और गहन जांच होकर सामने आनी चाहिए और राज्य सरकार को पूरे मामले की CBI जाँच करवानी चाहिए ताकि सच्चाई पूरे प्रदेश के सामने आ सके ।
राज्य की पुलिस के लिए भी यह एक सबक है कि अधिकारी किस प्रकार तनाव में काम करते हैं, भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस पर विचार करने की आवश्यकता है। पुलिस के कर्मचारी- अधिकारी तनाव मुक्त होकर काम करें इसलिए समय-समय पर उनसे संवाद तथा अन्य उपायों के जरिए उनका आत्मविश्वास और मनोबल बनाए रखना चाहिए।
अतः मुख्यमंत्री जी इस प्रकरण की CBI जांच करवाई जाए।
धन्यवाद

प्रो. बी.पी. सारस्वत
अजमेर संभाग प्रभारी BJP

error: Content is protected !!