रोटेशन से दुकानें खोलने की व्यवस्था का जताया विरोध

अजमेर दिनांक 27/05/2020 आज केसर गंज व्यापारिक संघ के व्यापारियों का एक शिष्टमंडल एडीएम सिटी श्री विशाल दवे के पास ज्ञापन लेकर पहुंचा जिसमें हाल ही में कर्फ्यूमुक्त क्षेत्रों में व्यापारियों द्वारा एक दुकान छोड़ कर एक दुकान खोलने के आदेश का विरोध दर्ज कराया जिसमें शिष्टमंडल द्वारा सम्पूर्ण अजमेर मे सामान व्यवस्था लागू होने की मांग की । संघ के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल व सचिव जय गोयल ने बताया कि आर्य समाज रोड, केसर गंज के सभी व्यापारीगण प्रशासन के नियमों के तहत ही दुकाने खोलेंगे और इस सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार की अंडरटेकिंग देनी होगी तो वे देने के लिए तत्पर हैं, जो भी प्रशासन की शर्तें होंगी उसका अक्षरश: पालन किया जायेगा। ज्ञापन में मांग की कि अतिशीघ्र व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकाने खोलेने की अनुमति दी जावे क्योकि संबधित क्षेत्र अब कर्फ्यू मुक्त घोषित हो चूका है। केसरगंज व्यापारिक संघ के समर्थन में व्यापारियों के साथ ज्ञापन देने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता सहित केसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रमेशचंद जैन, सचिव जय गोयल, प्रवक्ता विकास अग्रवाल, हेमंत जैन, अशोक गांधी आदि उपस्थित थे।

विकास अग्रवाल (एडवोकेट)
प्रवक्ता
मो. 9829535678

error: Content is protected !!