सेवा का मौका मिलना पुण्य का उदय -विष्णु अत्तार

सागर तो यूं ही लज्जित है कि कोई प्यास बुझाने उसके पास नहीं आता।
सेवा करना वो भी रोगियों की व उनकी सार संभाल कर रहे उनके परिवार के सदस्यों की, यह निश्चित ही बहुत ही परोपकारी कार्य है। यह कहना रहा आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जरूरतमन्दों को भोजन सेवा देते हुवे समाजसेवी विष्णु जी अत्तार का। उन्होंने कहा कि जिनके भाग्य में पुण्य के कार्य करना लिखा है वे भाग्यशाली होते हैं। सागर तो यूं ही लज्जित है कि कोई प्यास बुझाने उसके पास नहीं आता।
हॉस्पिटल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के मार्गदर्शन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की निशुल्क भोजन सेवा लगातार जारी है व लगभग छह सौ पचास व्यक्ति सुबह व शाम इस सुविधा को ग्रहण कर रहे है । इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार से अनेकों जरूरतमंद व्यक्ति यहां लाभ लेने पहुच रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि 15 मार्च से नियमित चलाई जा रही भोजन सेवा में अजमेर के दानदाता व प्रवासी भामाशाह जुड़ते जा रहे है जिससे यह सेवा संभव होती चली जा रही है। सभी लाभार्थी सोशियल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखते हुवे लाभ ले रहे हैं।
जैन सोशियल ग्रुप की संस्थापक सदस्य मोंटू कर्णावट व लायन अतुल पाटनी ने नियमित सेवा सहयोगियों के अलावा समाजसेवी विष्णु जी अत्तार के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे इस सेवा को जारी रखने का भरोसा दिलाया।

error: Content is protected !!