एसपी का पुष्प वर्षा व तालियां बजाकर किया स्वागत

पुरानी मंडी व्यापारीक संघ गोल प्याऊ व नया बाजार द्वारा आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने में लोक डाउन की सख्ती से पालना करवाने में जिस तरीके से अजमेर जिला पुलिस प्रशासन के कप्तान श्री कुंवर राष्ट्रदीप जी के सानिध्य में पुलिस महकमे ने जिस मेहनत और भयंकर गर्मी में अपनी ड्यूटी को जिस निष्ठा के साथ निर्वहन किया इसके लिए इनका आभार और अभिनंदन किया गया।
पुरानी मंडी संघ के अध्यक्ष किशन चंद गुप्ता वह नया बाजार गोल प्याऊ के पदाधिकारी कमल गंगवाल ने बताया कि आज जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुरेंद्र भाटी, सीईओ नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी, यातायात पुलिस निरीक्षक श्रीमती सुनीता गुर्जर का आज नया बाजार व गोल प्याऊ पर आने के दौरान सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और उनके सम्मान में तालियां बजाकर इस महामारी से काफी हद तक बचाने व लोक डाउन के पश्चात व्यवस्थित तरीके से व्यवसाय शुरू करवाने के लिए उनका आभार और अभिनंदन किया जिस तरीके से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत हुआ संभव है ऐसा स्वागत अजमेर के इतिहास में पहली बार हुआ और सभी व्यापारी बंधुओं ने जिला पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को सराहा इस मौके पर किशन चंद गुप्ता, कमल गंगवाल, पार्षद दीनदयाल शर्मा, कमल कुबेरा, राजकुमार गर्ग, प्रवीण जैन, महेंद्र बंसल, केसरगंज व्यापारिक संघ के प्रवक्ता विकास अग्रवाल, विशाल गंगवाल, मुकेश गोयल, गिरीश लालवानी, अनिल जैन, राधेश्याम गर्ग ,बद्री प्रसाद सिंघल, अरुण ठोलिया, मनोज अग्रवाल, सुनील गंगवाल, संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने अपनी-अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहर तालियां बजाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!