पी.एम मोदी ने स्वीकारी ज्योतियाना की अनोखी पेंटिंग

यू तो अभी तक कई भारतीय चित्रकारो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पेंटिंग्स बनाई है लेकिन इन सभी पेंटिंगों से हटकर अजमेर राजस्थान के निवासी युवा चित्रकार मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीमान्त ज्योतियाना पुत्र श्री हेमराज ने प्रधानमंत्री की पेंटिंग कागज, शीट पर ना बनाना एक अनोखे तरीके से बनाई है ये अनोखी पेंटिंग ज्योतियाना ने पीपल पेड की पत्ती पर बनाई है पेंटिंग के बारे मे जानकारी देते हुये ज्योतियाना ने बताया कि ये पेंटिंग का निर्माण उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कार्यशैली व समाजसेवा तथा देशभक्ति से प्रेरित, प्रभावित हो कर किया इस पेंटिंग को एक्रेलिक कलर से निर्मित किया गया है ! पेंटिंग के बारे मे विशेष जानकारी:- पीपल के पत्ती पर निर्मित इस पेंटिंग पर सीमान्त ज्योतियाना को वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र भी मिल चुका है व साथ मे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं जैसे मोस्ट पॉपुलर इंडियन अवॉर्ड पेंटिंग के चर्चित होने के बाद युवा चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना उर्फ कुँवर शान ने इस पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजा जिसे मोदी जी द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया स्वकृति करने के बाद प्रधानमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशक चंद्रश सोना ने मार्च 2020 मे ज्योतियाना को बधाई/शुभकामना पत्र भेजा इस पेंटिंग के स्वीकृत होने के बाद से ज्योतियाना को कई अधिकारी ,पत्रकारों, राजनेताओ व वरिष्ठ कलाकारो से बधाई प्राप्त हो रही है

error: Content is protected !!