राज्य भण्डार गृहों पर सुनिश्चित होगी श्रमिकों की व्यवस्था

अजमेर, 01 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य भण्डार गृहों पर श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार 2 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी। उन्होंने बताया कि श्रम, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों तथा राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के भण्डार प्रबंधकों से समन्वय कर भण्डार गृहों पर आवश्यक श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह भी तय किया जाएगा कि श्रमिकों की कमी के कारण न्यूनतम सर्मथन मूल्य का क्रय एवं संग्रहण का कार्य बाधित ना हो।

error: Content is protected !!