पहली ट्रेन अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल हुई रवाना

अजमेर मंडल पर आज दिनांक 1 जून 2020 से संचालित होने वाली ट्रेनों के अंतर्गत पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 02065 अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल को अजमेर स्टेशन से इसके निर्धारित समय 5.40 बजे अजमेर स्टेशन से रवाना किया गया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |
इस गाड़ी में अजमेर से कुर्सी यान श्रेणी में 26 यात्री तथा द्वितीय श्रेणी में 257 यात्रिओं ने अपनी यात्रा प्रारम्भ की | इस प्रकार कुल 283 यात्रिओं को लेकर ट्रेन अजमेर से रवाना हुई |
गाड़ी के संचालन के संबंध में यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे | जिनकी यात्रिओं द्वारा पूर्ण अनुपालना की गयी | स्टेशन पर सभी यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचे | अजमेर स्टेशन पर फर्स्ट क्लास गेट से यात्रियों का प्रवेश कराया गया । कंफर्म टिकट वाले यात्रीयों को ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी गयी । सभी यात्रियों ने स्टेशन पर प्रवेश के समय और फेस कवर/मास्क पहन रखा था । सभी यात्रिओं की अनिवार्य रूप से सेनिटाईज़ेशन व मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी | यात्रिओं के टिकट की जांच कर उनका विवरण रजिस्टर में इन्द्राज कर ट्रेन में बैठाया गया | यात्रीयों ने स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!