प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 75 पट्टे ज़ारी

ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर मंे आयोजित शिविर में लगभग 75 पट्टे ज़ारी कर ज़रूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान की गई। यह जानकारी नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने दी। आयुक्त श्री चारण ने बताया कि आज आयोजित हुए प्रशासन शहरों के संग शिविर में जन्म एवं मृत्यु संबंधी 67 प्रमाणपत्रा तैयार कर संबंधित को सुलभ कराये गये। नगरीय विकास कर संबंधी 12 नामान्तरण किये गए । साथही परिषद को नगरीय विकास कर के रूपमें 4347 रूपये तथा बकाया गृहकर केरूपमें 600 रूपये की राशि की प्राप्ति हुई।
परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने जानकारी दी कि शिविर दौरान आज स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 10 आवेदनपत्रा, कच्ची बस्ती संबंधी 5 आवेदन तथा भवन-निर्माण अनुमति चाहने संबंधी दो आवेदनपत्रा परिषद को प्राप्त हुए। साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा आस्था कार्ड हेतु एक आवेदनपत्रा तथा राज्य वृद्धावस्था संबंधी दो आवेदनपत्रा भरवाये गए।
गुरूवार को वार्ड नं. 34से 37 हेतु शिविर
गुरूवार 13 दिसम्बर को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में वार्ड नं. 34, 35, 36 व 37 के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।

राजकीय उप्रावि गढीथोरियान में कम्प्यूटर का उद्घाटन
ब्यावर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढीथोरियान में कम्प्यूटर उद्घाटन के मुख्य अतिथि जवाजा प्रधान किशन महाराज , अध्यक्ष के रूपमें पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह कड़ीवाल, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा , समाजसेवी सम्पत सिंह, कवयित्राी नफीसा भारती तथा विद्यालय प्रबन्धन समितिअध्यक्ष प्रेमसिंह उपस्थित थ्ेा।
विद्यालय मंे कम्प्यूटर उद्घाटन मौकेपर मुख्यअतिथि प्रधान किशन महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर के जमाने में प्रत्येक संस्था में कम्प्यूटर होना ज़रूरी है और प्रत्येक बच्चे को एक घण्टा कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।कार्यक्रम अध्यक्ष केरूपमें पंचयतसमिति सदस्य भगवानसिंह कड़ीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में दूसरे विषयोंके अध्ययन के साथ-साथ कम्प्यूटर संबंधी शिक्षा का अर्ज़न भी अध्ययन करना बहुत ज़रूरी है। श्री कडीवाल ने राज्यसरकार द्वारा घोषित योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि की हैसियत से श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर के बिना जीना अधूरा है। घर बैठे-बैठे हम दुनिया की खबर आदान-प्रदान कर सकते हैं। संस्था-प्रधान द्वारा अतिथियों का स्वागत कर विद्यालयी गतिविधियों से अवगत कराया तथा ग्रामीणों को अपने बालक-बालिकाओं को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाने पर जोरदिया।
कार्यक्रम दौरान सर्वश्री रामरतन, गिरधारी सिंह ,जगदीश बाना सहित अन्य जागरूक व्यक्ति तथा शिक्षक लता शर्मा, रचना भार्गव, मधु जींगर, ममता शर्मा, श्यामा जैन, पूजा सिरौया, सवित शर्मा, योगिता परिहार आदि ने शिरकत किया। अंतमें विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह ने सभी केप्रति साधुवाद प्रकट किया।

error: Content is protected !!