685 भारतीय मूल के एमबीबीएस छात्र लौटेंगे वतन

अजमेर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला जी के निर्देशानुसार नसीराबाद अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम चंदेल के निवेदन पर प्रशासन के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से अजमेर और राज्य के फंसे हुए बच्चों को सकुशल भारत लाने का निवेदन किया

गौरतलब बात है झुनझुनवाला के ओएसडी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि निवेदन स्वरूप तजाकिस्तान में फंसे 685 भारतीय मूल के एमबीबीएस छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा दुशांबे से जयपुर तक सोमन एयरलाइंस द्वारा भारत आने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें से 35 छात्र अजमेर जिले के हैं, जो 6 जून को जयपुर पहुंचेंगे और फिर बाद में संगरोध में नियमानुसार रहकर अपने घर पहुंचेंगे पहुंचेंगे। बाकी लोग 8 वीं 10 वीं और 14 वीं जून को जयपुर में उतरेंगे और अपने संबंधित गंतव्य तक नियमानुसार पहुंचेंगे। हमने शीघ्र अनुमोदन प्रक्रियाओं के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की। इस संवेदनशील मुद्दे पर हमारे कुशल राजस्थान सरकार द्वारा समय पर सभी अनुमोदन को प्रदान किया गया और सभी छात्रों को राहत प्रदान की गई भारत सरकार द्वारा शुरू वंदे भारत अभियान के तहत इन छात्रों को भारत लाया जा रहा है और सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत कुछ दिनों में अपने अपने घर में पहुंच जाएंगे
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का त्वरित फैसला लेने का प्रमाण एक बार पुनः सबके सामने आया

error: Content is protected !!