विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने। एक छायादार वृक्ष लगाकर के। वृक्ष। के पास में शपथ ली के वह सब अपने अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और वृक्षों की रक्षा करेंगे। शैलेश गुप्ता ने बताया कि? आज रीजनल कॉलेज के सामने पुष्कर रोड पर नीम के पांच वृक्षों का वितरण किया गया जिसमें से एक बड़ा वृक्ष। ट्री गार्ड के लगाया गया। शैलेश गुप्ता ने कहा कि वृक्ष तो सभी लगाते हैं परंतु उसके साज सम्भाल कोई नहीं करता जिससे 80% पेड़ रखरखाव के अभाव में खत्म हो जाते हैं। वृक्ष लगाने से पूर्व दुकानदार से शपथ दिलाई गई कि वह इस वृक्ष की पूरी तरह से रक्षा करेगा और उसको बड़ा करने में सहयोग देगा इसी पेड़ के पास सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। इस अवसर पर! सुमेश माथुर, राजसिंह कच्छावा जय सिंह भाटी,बृजेशगोड़, हितेंद्र चौहान,पंकज जोधावत आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
