हादसे रोकने के लिए डिस्कॉम का विशेष अभियान

हाई रिस्क पॉइन्ट पर सीधी नजर, तुरन्त होगा सुधार
अजमेर, 08 जून। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लटकते तारों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत डिस्कॉम क्षेत्र में आने वाले सभी 11 जिलों में हाई रिस्क पॉइन्ट चिन्हित कर वहां लटकते तारों को दुरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य उपाय भी किए जा रहे है।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि क्षेत्र के सभी वृतों में विद्युत खतरे से संबंधित ‘‘हाई रिस्क पॉइन्ट’’ दुरूस्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत डिस्कॉम क्षेत्र के सभी जिलों में समस्त रोड क्रॉसिंग पर विद्युत लाइनों की गार्डिंग, सभी स्थानों पर उचित क्लीयरेंस व सुरक्षा संबंधित सभी खामियों को दूर करने के लिए काम शुरू किया गया है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम अपने क्षेत्र की जनता एवं कार्मिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इसी मकसद से निगम के सभी वृत अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं कि अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त ‘‘हाई रिस्क पॉइन्ट’’ को दुरूस्त करवाकर सुरक्षित बनावे एवं जानमाल का नुकसान ना होने दे। इस कार्य की मॉनिटरिंग डिस्कॉम के एम.डी. सेल से की जाएगी।

error: Content is protected !!