एक परिंडा लगाकर आप सौ पक्षियों की प्यास बुझाने का पुण्य पाते हैं – मधु पाटनी

परिंडे भेंटकर मूक पक्षियों की रक्षा की शपथ दिलाई
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सेव बर्ड के अंतर्गत अजमेर के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से आमजन, क्षेत्रवासियों व राहगीरों को परिंडे भेंट कर उन्हें इसमे स्वच्छ व निर्मल जल भरकर अपने घर की छत, बालकनी व मुंडेर पर रखने की अपील की जा रही है जिससे मूक परिंदों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व सचिव लायन कमलचंद बाफ़ना ने बताया कि आज क्लब के साथी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से सो परिंडे फाईसागर रोड़,चामुंडा माता मंदिर के आस पास बोराज क्षेत्र व हाथीखेड़ा में रहने वाले जीव प्रेमियों को भेंट किये। श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि एक परिंडा लगाकर आप सौ पक्षियों की प्यास बुझाने का पुण्य पाते हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब, साथियों, समाजसेवियों एवम भामाशाहों का सहयोग लेते हुए जीवदया के अंतर्गत पशु पक्षियों की नियमित सेवा कर रहा है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!