डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा कोविड महामारी के दौरान समाज की विभिन्न तरह से सहायता व सेवा करने करने वाले कोविड वर्रिएर्स को धन्यवाद देने स्वरूप सम्मानित किया गया। तीन चरणों में ये सम्मान कार्यक्रम किया गया। आज संस्था द्वारा अजमेर के निर्भीक पुलिसकर्मियों का माला पहना व यातायात पुलिस निरीक्षक सुनीता गुर्जर जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। साथ की संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों को उनकी पर्सनल सुरक्षा हेतु 150 फेस शील्ड और शहर के अलग अलग थानों पर सेनिटाइज़र बॉटल स्टैंड सौंपे गये। इससे पूर्व विभिन्न मीडिया रिपोर्टर्स को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए तथा लोकडाउन के समय समाज को सच्ची खबरें और जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया की संस्था द्वारा कोटा, जयपुर, जोधपुर में भी कोरोना वर्रिएर्स का भी धन्यवाद स्वरूप सम्मान किया गया। और इन शहरों में पर्सनल सुरक्षा हेतु फेस मास्क और सेनिटाइज़र भी कोविड वर्रिएर्स को सौंपे गये । साथ ही संस्था द्वारा 80 से अधिक पत्रकारों का भी सम्मान धन्यवाद स्वरूप किया गया। सोशल डिस्टैन्सिंग की पलना करते हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में यातायात पुलिस निरीक्षक सुनीता गुर्जर सहित कुछ पुलिसकर्मी और डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था से शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा , लीगल एडवाइजर कुशाल सोनी और ललित खत्री मौजूद रहे। लीगल एडवाइजर कुशाल सोनी ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके निर्भक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया ।
