देवनानी ने किया 5100 तुलसी के पौधे का निःशुल्क वितरण

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 9 जून। विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो व गांवों में 5100 तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया। देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में तुलसी के औषधीय गुणों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों को तुलसी के पौधे वितरित किये गये।
देवनानी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के हर वार्ड व गांव में जाकर क्षेत्रवासियों को तुलसी के पौधे भेंट किये साथ ही उन्हें तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि घर में तुलसी का पौधा हमेशा लगाए रखे तथा तुलसी की पत्तियों की चाय, काढा अथवा पानी में रस मिलाकर नित्य सेवन करे ताकि वे निरोगी व स्वस्थ्य रहे।
देवनानी ने क्षेत्रवासियों को तुलसी के पौधे के साथ तुलसी के लाभ और फायदे बताने वाले पेम्पलेट भी वितरित किये जिससे उन्हें तुलसी के गुणों व फायदों की जानकारी मिल सके। इसमें बताया गया है कि तुलसी शरीर में बीमारियों से लड़ने की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। यह एक औषधीय पौधा है, जिसमें विटामिन व खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। कोरोना से बचाव में तुलसी उपयोगी है। शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के साथ ही तुलसी में कफ, वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति व भूख बढ़ाने व रक्त को शुद्ध करने के गुण होते हैं। तुलसी घर से नकारात्मक उर्जा को दूर करती है।

error: Content is protected !!