दाहरसेन चित्र बनाओं ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
आनलाइन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 कल बुधवार को अंतिम तिथि – 10 जून
अजमेर 9 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा 1308वां बलिदान वर्ष चित्रकला ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें छ वर्ष से साठ साल तक के देश भर से प्रतिभागियों ने महाराजा दाहरसेन के जीवन पर चित्र बनाकर रंग उकेरे। कुछ चित्रों में महाराजा दाहरसेन व उनके परिवार के बलिदान का चित्रण बडा ही हृदयस्पर्शी रहा।
महाराजा दाहरसेन चित्र बनाओं प्रतियोगिता-2020 के परिणाम
महाराजा दाहरसेन चित्र बनाओं प्रतियोगिता चार वर्ग में रखी गइ्र थी जिनके परिणाम इस प्रकार रहेः- वरिष्ठ वर्ग 25 वर्ष से अधिक आयु में प्रथम प्रजेस्ठ नागौर, द्वितीय अल्का शर्मा, तृतीय प्रेम चंद, 16 से 25 आयु वर्ग प्रथम स्थान हेमन्त धवल, द्वितीय निकिता, तृतीय प्रधान माली, 13 से 15 आयु वर्ग प्रथम अनुराधा केवलानी , द्वितीय गायत्री ढोलिया तृतीय खुशी चैहान 6 से 12 आयु वर्ग प्रथम भूमि लालवानी, द्वितीय प्रेरित छतवाणी, तृतीय गौरव व प्रिंस रहे। निर्णायक मण्डल में प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड, चन्द्रभान प्रजापत ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन आनलाइन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020
कल बुधवार को अंतिम तिथि – 10 जून
भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, अजमेर की अेार से आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 में विद्यार्थियों व युवाओं में जबरदस्त उत्साह है हिन्द की सीमाओं की रक्षा करने वाले महाराजा दाहरसेन व उनके परिवार का सातवी शताब्दी में बलिदान अपने आप में एक मिसाल है अजमेर सहित देशभर में अब तक लगभग 800 प्रतिभागी भाग ले चुके हैं। प्रतियोगिता की अंतिम दिनांक 10 जून है। इन आॅनलाइन प्रतियोगिता के लिये सभा के प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी व समिति की देखरेख में परिणाम घोषित किये जायेगें।
विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एव समारोह समिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ, मदस विश्वविद्यालय, अजमेर का सहयोग रहता है।